TMC के कई बडे़ नेताओं का दिल्ली दौरा, बीजेपी के साथ जाने की संभावना

[srh बनाम lsg] 时间:2023-09-16 05:42:22 来源:चुकंदर खाने के फायदे 作者:आज का टेंपरेचर 点击:84次
बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं,केकईबडे़नेताओंकादिल्लीदौराबीजेपीकेसाथजानेकीसंभावना यहांकी राजनीति में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीएमसी के कई नेता भाजपा में पहले ही आ चुके हैं, अब और कई बड़े नेताओंके भाजपा में आने के लगभग पूरे आसार हैं. तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता और बंगाल राज्य के पूर्व मंत्री राजीवबनर्जी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात सेऐसा पूरा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आज ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.तृणमूल कांग्रेस की बागी नेता और विधायक वैशाली डालमिया (Baishali Dalmiya) और प्रबीरघोषाल ( Prabir Ghosal) भी राजीब बनर्जी के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. इन तीनों के आज ही भाजपा ज्वाइन करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसके अलावा नदिया जिले के राणाघाट पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे टीएमसी के बागी नेता पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और हावड़ा से पूर्व मेयर रहे रथिन चक्रवर्ती को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये दोनों भी आज ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.आपको बता दें कि इससे पहले शुभेंदु अधिकारी जैसे कद्दावर नेता ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ अमित शाह की रैली में भाजपा का हाथ थाम लिया था. इसके अलावा दो और विधायकों मिहिर गोस्वामी और अरिंदम भट्टाचार्यने तृणमूल का झंडा छोड़कर का कमल का झंडा थाम लिया था. जितेंद्र तिवारी जैसे नेता लगातार ममता बनर्जी के लिए सरदर्द बने हुए हैं. ऐसे में बंगाल में भाजपा तृणमूल कांग्रेस के सामने भारी चुनौती देती नजर आ रही है. ममता बनर्जी के लिए अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में ही संतुष्ट करना बेहद जरूरी हो गया है.

(责任编辑:यूपी निकाय चुनाव)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接