Airtel 5G Plus लॉन्च, इन शहरों में फ्री मिलेगी 5G सर्विस, नहीं चाहिए नया SIM Card

[धनतेरस शुभ मुहूर्त] 时间:2023-09-15 23:28:01 来源:चुकंदर खाने के फायदे 作者:दिल्ली आज का तापमान 点击:44次
Airtel ने अपनी 5G सर्विस Airtel 5G Plus लॉन्च कर दी है. अगर आप सोच रहे हैं कि 5G Plus का क्या मतलब है,लॉन्चइनशहरोंमेंफ्रीमिलेगीGसर्विसनहींचाहिएनया तो बता दें कि ये बस मार्केटिंग के लिए है. सर्विस 5G की ही मिलेगी, सिर्फ नाम 5G Plus रखा है. Airtel 5G सर्विसकेलिए आपको नए सिम कार्ड या फिर रिचार्ज की जरूरत नहीं है.ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा के लिए ये सर्विस फ्री मिलेगी. बल्कि आप कुछ वक्त तक इसका फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च कर दिया है.वैसे तो कंपनी ने 1 अक्टूबर को ही अपनी 5G सर्विस को लाइव कर दिया था.एयरटेल की 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में मिलेगी. इन शहरों में कंपनी फेज मैनर में 5G सर्विस को विभिन्न एरिया में रोलआउट करेगी.जिन लोगों के पास 5G फोन है और इन शहरों में रहते हैं, उन्हें Airtel 5G Plus का एक्सपीरियंस मिलने लगेगा.इसके लिए उन्हें किसी नए रिचार्ज की जरूरत नहीं है. बल्कि कंज्यूमर्स को मौजूदा रिचार्ज प्लान पर ही हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा.कंपनी फुल रोलआउट होने तक फ्री में करेगी. एयरटेल की मानें तो कंज्यूमर्स को 5G Plus पर तीन फायदे मिलेंगे. ब्रांड का कहना है कि वो जिस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, दुनियाभर के इकोसिस्टम में इसका इस्तेमाल होता है.इस वजह से दुनियाभर के तमाम स्मार्टफोन एयरटेल के 5G नेटवर्क पर काम करेंगे. वहीं कंज्यूमर्स को मौजूदा स्पीड के मुकाबले 20 से 30 गुना तेज स्पीड मिलेगी. साथ ही बेहतर वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस और सुपर फास्ट कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. is NOW live in 8 cities.As a part of the ongoing initiative, we are delighted to launch in Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Siliguri, Nagpur & Varanasi. Here's to revolutionizing communication & connectivity!Read: इस मौके पर Airtel के MD और CEO गोपाल वित्तल ने कहा, 'पिछले 27 साल से एयरटेल भारतीय टेलीकॉम क्रांति से सबसे आगे है. हमारे लिए हमारे कंज्यूमर्स सबसे जरूरी हैं.'उन्होंने बताया, 'हमारा सॉल्यूशन इसलिए किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम कार्ड पर काम करेगा. Airtel 5G Plus लोगों के कम्युनिकेट करने, रहने, काम करने और दूसरे तरीकों को रिडिफाइन करेगा.'कंपनी ने 1 अक्टूबर को IMC 2022 में ही अपनी 5G सर्विस लाइव कर दी थी. कई यूजर्स को 5G सिग्नल भी आ रहे हैं और उन्हें बेहतर इंटरनेट स्पीड भी मिल रही है.

(责任编辑:मुलायम सिंह यादव न्यूज़)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接